बरसात का मौसम आते हैं मलेरिया विभाग पूरी तरह से एलर्ट हो गया है इसे लेकर सदर अस्पताल में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जहाँ इस कार्यशाला में संबंधित विभाग के कर्मचारियों को किस तरह से कार्य करना है ताकि बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके इसके लिए रणनीति तैयार की गई

Spread the love

डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया जापानी बुखार जैसी बीमारियों के रोकथाम के लिए मलेरिया विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है, इस दिशा में मलेरिया विभाग और आईडीएसपी संयुक्त रूप से मिलकर कार्य करेंगे, इन सारी बीमारियों का एकमात्र उपाय है बचाव, ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक के लोगों को किस तरह से इन बीमारियों से बचाना है विभाग से संबंधित कर्मचारी डोर टू डोर जाकर किस तरह से लोगों को जागरूक करेंगे इन सब क संबंध में जानकारी कार्यशाला के दौरान दी गई, जानकारी देते हुए जिला मलेरिया पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्यशाला में मुख्य रूप से ब्रीडिंग चेकर, एमपीडब्ल्यू ,फील्ड वर्कर और सर्विलांस स्पेक्टर शामिल हुए है, उन्होंने बताया कि सारी बीमारियां मच्छर के काटने से होती है अक्सर देखा जाता है कि साफ पानी में ही इस मच्छर का जन्म होता है और फिर तरह-तरह की बीमारियां सामने आने लगती है जो कि कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो जाती है ऐसे में कार्यशाला के माध्यम से जानकारी हासिल कर एक नई रणनीति के तहत विभाग के कर्मचारी डोर टू डोर जाकर इस बीमारी से लोगों को बचाने का कार्य करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *