
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल समा गया, मिली जानकारी के अनुसार मृतिका किसी निजी संस्थान में कार्यरत थी, घर में अपने आप को अकेला पाकर युवती ने चुन्नी से पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया,हालांकि इस संबंध में परिवार वाले कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिए, घटना जानकारी मिलते ही बागबेड़ा पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, बागबेड़ा पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आत्महत्या के पीछे क्या कुछ कारण है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है उन्होंने कहा कि परिजनों के लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कारवाई की जाएगी