जमशेदपुर…जादुगोड़ा थाना अंतर्गत गुड़रा नदी से अबैध बालू का उठाव ट्रेक्टर के माध्यम से किया जा रहा हैं, वहीं झामुमो युवा नेता सुनील मुर्मू ने प्रसाशन से कार्रवाई की मांग किया हैं।
झामुमो नेता सुनील मुर्मू ने कहा की गुड़रा नदी से अबैध बालू का खनन कर उठाव बड़े पैमाने पर ट्रेक्टर के माध्यम से किया जा रहा हैं जिससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही हैं। हम उपायुक्त महोदय से मांग करते हैं की तत्काल कार्रवाई किया जाय।