बता दें की स्कुल के संस्थापक अर्जुन शर्मा खुद पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षक है और हमेशा से ही वें स्कूली छात्रों को योग अभ्यास निरंतर करने की प्रेरणा देते हैं, अंतराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व अंतराष्ट्रीय स्तर के योग का प्रशिक्षण उनके द्वारा छात्रों को दी गई, उन्होने कहा की लगातार योग करने से शरीर निरोग रहता है, इस कारण से स्कूली छात्रों को निरंतर योग अभ्यास उनके द्वारा करवाया जाता है, ताकि वें अपने जीवन शैली मे योग को अपनाये एवं सभी को योग अभ्यास निरंतर करने हेतु प्रेरित भी करें.