
अरबाज को चोर बोलकर पीटा गया है। यह घटना शनिवार देर रात की है जानकारी मिलने के बाद अरबाज आलम अंसारी की मां मौके पर पहुंची और अरबाज को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी गई है। अरबाज की मां ने बताया कि अरबाज आलम अंसारी मानगो के रोड नंबर 14 में पेंटिंग का काम करता है। काम कर वह घर वापस जा रहा था तो थक कर एक जगह बैठ गया। वहां पर कुछ पुलिसकर्मी पहुंचे उन्होंने कहा कि यहां क्यों बैठे हो जाओ। इसके बाद अरबाज चलने लगा तभी युवकों ने आकर उसे घेरा और मारपीट कर अपनी बस्ती की तरफ ले गए चोर बोलकर बस्ती वालों ने और वहां फिर मारपीट की फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है