
रिपोर्टर जितेन सार
ये दोनों पुल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनेगी इन पुलों के बन जाने से रायडीह मोड़ से माल्हान भुंयाडीह तक सड़क चौड़ीकरण योजना और एदेलहातु से चुतरू भाया कोरदा तक बनने वाली सड़क योजनाओं के तहत वाहनों के आवागमन में सहुलियत मिलेगी पुर्व में ये दोनों जगह पर सालों पहले पुलिया बनी थी लेकिन जर्जर और काफी संकिर्ण थी जो बरसात के दिनों में लोगों का आवागमन रूक जाता था
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि विकास योजनाओं को आखिरी गांव तक पहुंचाया जाए और देश के सुदुर क्षेत्र में बसे लोगों तक योजनाओं को पहुंचाने का लक्ष्य है और इसी कड़ी में आवागमन को सुगम बनाने के साथ साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, और और अन्य सुविधा मिलनी चाहिए इसी उद्देश्य के तहत पुल का आधारशिला रखा। गांव का विकास होगा तो देश का विकास होगा।