झारखंड बिहार राज्य के कई डीसी आवास, बैंक मैनेजर, पुलिस लाइन, सिविल सर्जन के अफसरों से योजना दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, झारखंड का नटवरलाल खूंटी में गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्टर जितेन
लोकेशन खूंटी जिला

झारखंड बिहार का नटवरलाल को खूंटी जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।अंतरराज्यीय नटवर लाल झारखंड, बिहार के कई जिलों में दो दर्जन से अधिक डीसी, सिविल सर्जन, रेल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों से ठगी करने के आरोप में खूंटी पुलिस ने गोड्डा जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ढोंढरी निवासी अटल बिहारी उर्फ बिहारी मंडल उर्फ दीपक कुमार को खूंटी के सोयको थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठग से  4 मोबाइल फोन, तीन आधार कार्ड, एक अपाची मोटरसाइकिल, एक चेक बुक, चाबी का गुच्छा एवं अन्य सामान समेत 11260 रुपये नगद बरामद किया है। खूंटी पुलिस ने आरोपी के पत्नी (पंचायत समिति सदस्य) के बैंक खाते में जमा साढ़े सात लाख रुपये भी होल्ड किया है। शिकायतकर्ता द्वारा स्केच बनवा कर पुलिस ने तकनीकी एवं सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य तकनीकी सहायता से ठग को गिरफ्तार किया है।
               एसपी अमन कुमार ने गुरुवार को एसपी कार्यालय सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस कर इसका खुलासा किया है। एसपी अमन कुमार ने बताया कि सोयको थाना क्षेत्र के दसाय मुंडा द्वारा 6 जून को सोयको थाना में ठगी का मामला दर्ज कराया था। शिकायत में उन्होंने कहा था कि अपने आप को पीएचईडी विभाग का कनीय अभियंता बताने वाले दीपक कुमार ने उससे 3 जून को जलमीनार बनाने का काम दिलाने को लेकर मुलाकात किया था। इसके लिए दीपक कुमार ने उसे डीसी आवासीय कार्यालय में बुलाकर केसिंग पाइप दिलाने के नाम पर एक लाख बत्तीस हजार रुपये की ठगी कर गायब हो गया। इस संबंध में पीड़ित दसाय मुंडा द्वारा सोयको थाना में दीपक कुमार के नाम पर प्राथमिकी दर्ज कराया।
एसपी ने बताया कि कांड की
गंभीरता को देखते हुए डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष एसआईटी का गठन किया गया। गठित एसआईटी टीम द्वारा तकनीकी एवं तथ्यपरक साक्ष्य संकलन किया गया एवं उसके आधार पर कांड का उद्भेदन किया गया। तत्पश्चात कांड के अभियुक्त अटल बिहारी उर्फ बिहारी मंडल को गिरफ्तार किया गया।

                      एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अटल बिहारी उर्फ बिहारी मंडल ने बताया कि उसके द्वारा झारखंड एवं बिहार के विभिन्न जिलों में 40 अलग-अलग स्थानों में ठगी का प्रयास किया गया। जिसमें से 15 से 20 स्थानों में ठगी करने में सफल रहा। एसपी ने बताया कि ठग द्वारा बीते 10 माह में लगभग 25 लाख रुपये की ठगी किया है। जिसमें से वह अपने पत्नी माला देवी  (पंचायत समिति सदस्य) के खाते में 15 लाख रुपये तथा सीएससी एवं अन्य के माध्यम से जमा कराया है। बाकी रुपया से घर का निर्माण किया साथ ही उसने अपने परिचितों को दिया है एवं अपने में भी खर्च किया है। एसपी ने बताया कि अंतरराज्यीय ठग द्वारा डीसी आवास डीएम आवास, विभिन्न बैंक प्रखंड कार्यालय, पुलिस केंद्र थाना रेलवे स्टेशन पशुपालन विभाग सरकारी अस्पताल स्वास्थ्य केंद्र कृषि केंद्र इत्यादि जगहों पर भोले भाले लोगों को ले जाकर अपना ठगी का शिकार बनाता था।

गिरफ्तार ठग अटल बिहारी उर्फ बिहारी मंडल उर्फ दीपक कुमार जेई के पास से बरामद 11260 रुपया नकद, अलग-अलग कम्पनी का 4 मोबाईल जिसमें 02 सीम लगा हुआ, तीन आधार कार्ड, एक अपाची मोटसाईकिल JH17V-0628,  एक चेक बुक और चाभी का गुच्छा समेत अन्य सामान बरामद किया गया।

एसआईटी टीम में डीएसपी अमित कुमार, इंस्पेक्टर शाहिद रजा,सायको थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, पुअनि बिटटु रजक, पुअनि अभिषेक कुमार व सायको थाना के सशस्त्र बल के अलावा तकनिकी शाखा मुख्य रूप से शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *