
रिपोर्टर जितेन सार
तमाड़ थाना क्षेत्र के सारजमडीह में शौच जा रहे एक युवक को जंगली हाथी ने पटक कर बुरी तरह घायल कर दिया है ।बताया जाता है की अहले सुबह संतोष कुमार सेठ नामक युवक शौच जा रहा था । जहां रास्ते में पूर्व से मौजूद एक जंगली हाथी से उसका सामना हो गया । संतोष कुमार कुछ समझ पाता इससे पहले ही जंगली हाथी ने उसके ऊपर हमला कर उसकी अतडियो को बाहर निकाल दिया ।किसी तरह घायल संतोष कुमार वहां से भागने में सफल हुआ । जिप सदस्य दिलीप सेठ के प्रयास से निजी वाहन से उसे रिम्स पहुंचाया गया । जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है ।