इस बिल्डिंग का काम बड़े ही तेजी के साथ चल रहा है, जब राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास थे तब 2019 में इस अस्पताल की आधारशिला रखी गई थी, इस भवन का आधारशिला रघुवर दास ने अपने हाथों से रखा था, जिसका आज निरीक्षण करने पहुचे, काम को देख कर रघुवर दास काफी संतुष्ट नजर आए, साथ ही उन्होंने बिल्डिंग के काम कर रहे कंपनीयों को धन्यवाद दिया है, साथ ही रघुवर दास ने कहा कि जब झारखंड में डबल इंजन की सरकार थी उस समय ही केंद्र सरकार की ओर से यह योजना आई थी झारखंड में तीन मेडिकल कॉलेज बनना है, दो जगह काम चल रहा है मगर चाईबासा का काम रुक हुआ है, उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में झारखंड के तेजी से विकास हो रहा था, मगर अब विकास की रफ्तार में कमी आई है, मगर एमजीएम के नए बन रहे भवन से रघुवर दास काफी संतुष्ट दिखे।