![](https://chamaktabharat.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230613-WA0006-1024x559.jpg)
हंगामे की जानकारी मिलने पर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और उन्होंने समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया। इसके बाद शव परिजनों के घर एंबुलेंस में भिजवाया गया है। होमगार्ड के जवान साथ में गए हैं। शहाबुद्दीन का कहना है कि उन्होंने सदफ परवीन को शनिवार को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था। सोमवार को डाक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया। एंबुलेंस बुलाई गई। एंबुलेंस पर मरीज को लिटा दिया गया और टेक्नीशियन को ऑक्सीजन लगाने के लिए बुलाया गया परिजन का आरोप है कि टेक्नीशियन ने गलती से ऑक्सीजन की जगह भाप लगा दी। इससे मरीज की मौत हो गई। वहीं, टेक्नीशियन का कहना है कि उसने ऑक्सीजन ही लगाई थी। परिजन शहाबुद्दीन जांच की मांग कर रहे हैं। मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच होगी और दोषी पाए जाने पर टेक्नीशियन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।