
बस्तीवासियों के अनुसार उक्त स्थान पर तक़रीबन छह बस्तीयां है और हजारों की आबादी यहाँ निवास करती है, इन बस्तियों को मुख्य सड़क से जोड़ने वाले खाली स्थान के बगल मे फ्लैट का निर्माण एक बिल्डर द्वारा किया जा रहा है, पूर्व मे सड़क की मांग ज़ब बस्तीवासियों ने की थी तब बिल्डर ने इसपर आपत्ति की थी और बस्तीवासियों ने प्रसाशनिक सहयोग से काम बंद करवा दिया था, लेकिन अब फिर से काम शुरू हो गया है और बिल्डर बस्तीवासियों को सड़क के नाम पर केवल आश्वाशन दे रहा है और धड़ड़ले से निर्माण कार्य वहां जारी है, बस्तीवासियों ने अपने आने जाने के लिए वहां सड़क दिये जाने की मांग जिले के उपायुक्त के समक्ष रखी है.