मानगो पुलिस ने लोडेड देसी पिस्टल के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में ओल्ड पुरुलिया रोड केजीएन कॉलोनी निवासी शहनवाज अंसारी, शहजादा उर्फ अली राजा और जाकिर नगर निवासी मो आतिब हसन शामिल है.

Spread the love

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल बरामद किया है जिसकी मैग्जीन में छह जिंदा गोलियां भी पाई गई है. वहीं मामले में पुलिस फरार चल रहे संजू उर्फ संजय मुखर्जी की तलाश में छापेमारी कर रही है. जानकारी देते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर 1 वीरेंद्र राम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मानगो केला बगान के पास स्थित अजवा बुर्ज के नवनिर्मित अपार्टमेंट के चौथे तल्ले में कुछ आसमाजिक तत्व रहते है जिनके पास हथियार है. सभी एकजुट होकर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. सूचना पाकर पुलिस टीम ने छापेमारी की और तीनों को पकड़ लिया, जबकि इनका एक साथी भागने में कामयाब रहा. तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से पिस्टल बरामद किया.डीएसपी वीरेंद्र राम ने बताया कि छापेमारी के दौरान इनके कमरे से से कई जोड़ी जूते व चप्पल बरामद किया गया. पूछताछ में जानकारी मिली कि यह लोग फ्लैट में रहने वाले लोगों के ही जूते-चप्पल चुराते थे. सभी छह माह से उक्त फ्लैट में किराए पर रह रहे थे. सभी पटमदा में लूट की योजना बना रहे थे. घटना को अंजाम देने से पहले ही सभी को पकड़ लिया गया.इधर, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद साकची पुलिस भी आरोपियों से पूछताछ करने पहुंची. दरअसल, साकची पुलिस इन अभियुक्तों से साकची में बी धनंजय पर हुए फायरिंग मामले में पूछताछ करने पहुंची थी. पुलिस को शक है कि साकची में भी इन्हीं आरोपियों द्वारा गोली चलाई गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *