बुंडू अनुमंडल छेत्र सोनाहातू प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र 7 पंचायत के ग्रामीणों ने आज प्रमुख विक्टोरिया देवी और उप प्रमुख प्रतिनिधि निशिकांत गोंझु के नेतृत्व में सीओ सोनाहातू और थाना प्रभारी को हारिन पुल की सुरक्षित रखने के लिये मांग पत्र सौपा है। मांग पत्र के माध्यम से मांग किया गया है कि हारिन पुल से भारी वाहनों का आवागमन पर रोक लगाया जाय। पुल के नीचे से बालू का अवैध खनन पर रोक लगाए जाय तथा पुल पर बैरियर लगा कर चौकीदार की नियुक्ति किया जाय। मांग पत्र में कहा गया है कि पुल से बालू लदा भारी वाहन का परिचालन होता है जिससें पुल गिरने के कगार पर है। साथ ही नया पुल निर्माण में तीब्रता लाने के लिये विभाग पर दबाब बनाया जाय।ग्रामीणों ने कहा कि पुल बचाव को लेकर बैठक किया गया फिर सीओ, थाना ओर वरीय अधिकारियों को मांग पत्र सौपा गया है। कारवाई नही होती है तो क्रमबद्ध आंदोलन किया जायेगा। मौके पर मुखिया मनोज सिंह मुंडा, विकास सिंह मुंडा, अवनी सिंह मुंडा, प्रताप सिंह मुंडा, सावना महली, कलेवर मुंडा, अभिराम महतो, भोलानाथ महतो, आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर जितेन सार