नीट के परीक्षा हेतु तैयारी यहाँ करवाई जाएगी, हर विषय हेतु यहाँ अलग अलग शिक्षक मौजूद होंगे, कोचिंग के संस्थापक डॉ राशिद इक़बाल ने कहा की अक्सर छात्रों मे ये भावना रहती है की वो इंटर के बाद उच्च शिक्षा हेतु तैयारी करेंगे, जबकि यह गलत है और तैयारी प्लस वन से ही शुरू करनी चाहिए, हर अलग अलग बैच हेतु अलग अलग मेन्टर्स होंगे जो एमबीबीएस क्वालीफाइड होंगे, हर बैच मे लगभग 20 छात्र ही होंगे, रोजाना संध्या पांच बजे से लेकर संध्या आठ बजे तक पढ़ाई होगी. कोचिंग मे मुफ्त लाइब्रेरी भी मौजूद है जो 24 घंटे छात्रों के लिए उपलब्ध होगा.