बुधवार को पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय में सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति बैठक संपन्न हुई.

Spread the love

जिसमें जिले में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों का त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिले के विधायक, उपायुक्त विजया जाधव, डीडीसी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सांसद आदर्श ग्राम, आंगनबाड़ी केंद्रों, जलजीवन मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, ग्रामीण विद्युतीकरण योजना सहित सभी योजनाओं की बारी- बारी से समीक्षा की गई. सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम में सभी योजनाओं को युद्धस्तर पर पहुंचाया जा रहा है. उपायुक्त को कैंप लगाकर वहां की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए गए हैं. ग्रामीण जल जीवन मिशन योजना को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए गए हैं. जिले के 444 आंगनबाड़ी केंद्र अभी भी निजी भवनों में संचालित हो रहे हैं, जल्द से जल्द नए भवन की स्वीकृति प्रदान करने की बात कही गई है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना पर तेजी से काम करने का निर्देश दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *