
हर वर्ष इस कोचिंग संस्थान के छात्र उम्दा प्रदर्शन करते हैं, वैसे यहाँ ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे ही शिक्षा हासिल करने पहउंचते हैं, इस बार दो छात्रों ने कालेज टॉपर होने का गौरव हासिल किया है वहीँ कुल 450 छात्रों मे 85 प्रतिशत छात्रों ने फर्स्ट डिविजन रैंक हासिल किया है, कोचिंग के संचालक संजय सर् बताते हैं की छात्रों के हर बार के बेहतर प्रदर्शन से वें काफ़ी ख़ुश है और इससे उन्हें और उत्साह भी मिलता है.
