
ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा निर्मित पानी घर का स्वास्थ मंत्री द्वारा किया गया उत्घाटन जमशेदपुर की लोकप्रिय सामाजिक संस्था ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा दिवंगत हाजी हारून रशीद की याद में बनाए गए ठंडा पानी घर का उत्घाटन माननीय स्वास्थ मंत्री झारखंड सरकार श्री बन्ना गुप्ता,मदीना मस्जिद के इमाम अब्दुल मालिक निस्बाही और मदरसा दारूल किरात के फाउंडर चेयरमैन अलहाज मुख्तार शफी मिस्टर भाई के हाथों से फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अभिभावक व प्रिंसिपल करीम सिटी कॉलेज डॉक्टर मोहम्मद रियाज़ ने ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों के बारे में बताया के लॉकडाउन के समय से जरूरतमंद लोगों को राशन एवं पका हुआ खाना खिलाना,हफ्ते में दो दिन एमजीएम अस्पताल में रह रहे मरीज के अभिभावक,अटेंडर एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाना।तुर्की एवं सीरिया के पीड़ित लोगों तक राहत सामग्री भेजने का काम करना,जमशेदपुर के दूर दराज क्षेत्र में रह रहे सबर परिवारों के बीच ज़रूरत की चीजें पहुंचाना, गरीब ज़रूरतमंदों को ठेला रिकसा प्रदान करना ट्रस्ट के सराहनीय काम है। और आज भी गरीब ज़रुरतमंद मूनीरुल को माननीय मंत्री जी के हाथों ठेला रिकसा प्रदान किया गया!माननीय स्वास्थ मंत्री ने ट्रस्ट द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना किया और संस्था के कार्य से प्रभावित होकर अपनी लीखी हुयी कविता, “
मानव मानव से प्यार करे
प्यार भरा इज़हार करे
तो सारे संकट दूर हो जायें”….
भी सूना या! और हौसला बढ़ाते हुए कहा कि संस्था को हमारी जहाँ भी अवशक्ता पडे में कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हूँ!
आज के इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने में ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर,अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी,मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान,मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी,शाहिद परवेज,मास्टर खुर्शीद खान,ताहिर हुसैन,कब्रिस्तान कमिटी के मकबूल आलम,सैयद तारीक,हाजी फिरोज असलम,अफताब आलम,एजाज़ अंसारी, मोहम्मद रियाज,समाजसेवी जमील असगर (लाल बाबू) , रज़ी नौशाद, एहतेशामुर रहमान,मासूम खान,नादिर खान, मोहम्मद साजिद, अजीज हसनैन, समाजसेवी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सोहैल खान खास तौर से उपस्थित थे।