हालांकि, इस घटना में ईती को चोट नहीं लगी पर मौके से गुजर रहे जस्पाल सिंह कोहली घायल हो गया. जस्पाल के गाल पर चापड़ से हमला किया गया. घटना के बाद ईती ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. मामले को लेकर ईती ने बताया कि उसकी शादी को 15 साल हो चुके है. शादी के बाद से ही पति द्वारा प्रताड़ित किया जाता रहा है. पूर्व में भी प्रताड़ना का केस किया था पर उस वक्त कोर्ट से बेल रिजेक्ट होने पर पति ने घर पर रखने की बात कही. पति कुछ काम नहीं करता जिस कारण उसने केक बनाने का काम शुरु किया. अब उसका काम काफी अच्छा चल रहा है. इसी बीच पति ने कंपनी की प्रोपराइटरशीप अपने नाम कर ली और घर से निकालना चाहता है. आज वह पति के घर से सामान ले जाने आई थी तभी उसपर चापड़ से हमला किया गया. इधर, घायल जस्पाल ने कहा कि वह सीतारामडेरा में रहता है और अपने मामा के घर मिलने आया था. इसी बीच उसने देखा की एक व्यक्ति महिला को मार रहा है. बीच बचाव करने के दौरान उसने हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.