
12वीं की परीक्षा सफल छात्रों के लिए कामयाबी की एक सीढ़ी होती है जहां से छात्र अपने भविष्य को तलाशते हैं वहीं इस वर्ष आईसीएसई के रिजल्ट में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है जहां डी.बी.एम.एस में कॉमर्स की टॉपर इशिता अब आगे एमबीए की तैयारी मैं जुट गई है वहीं छात्रा का कहना है कि मेरी कामयाबी के पीछे मेरे माता-पिता एवं मेरे शिक्षक की कड़ी मेहनत और मेरा लगन शामिल है वहीं छात्रा के माता-पिता का कहना है कि बेटियों को शिक्षित अवश्य करना चाहिए बेटी शिक्षित होने से एक परिवार शिक्षित होता है