
घटना की जानकारी मिलने पर इलाके के लोग लोगों ने अंबुज को खदेड़ कर धर दबोचा। घटना रविवार देर रात की है। आरोपी अंबुज को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने सोमवार को अंबुज को जेल भेज दिया है। घायल सास को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते हैं कि रसिक नगर की रहने वाली युवती कुष्टो गोप की शादी पश्चिम बंगाल के बड़ा बाजार के रहने वाले अंबुज गोप से हुई थी। पहली पत्नी के साथ मिलकर अंबुज कुष्टो के साथ मारपीट करता था। 3 महीने पहले कुष्टो अपने मायके रसिक नगर आ गई थी। बताते हैं कि रविवार की रात अंबुज रसिक नगर अपनी ससुराल पहुंचा और कुल्हाड़ी से सास पर ताबड़तोड़ कई हमला कर दिया। सास के शोर मचाने पर लोग उठ गए और अंबुज को पकड़ लिया गया।