
टाटा स्टील, मारवाड़ी युवा मंच एवं शहर के अन्य सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में यह साइकिल रैली निकाली गई. इनका कहना है कि प्लानेट और अर्थ को हम मां मानते है, और इसको को धयान मे रख कर यह साइकिल रैली निकाली है.
इस साइकिल रैली में 1947 से लेकर 2023 तक के साइकिल शामिल किए गए. साइकिल रैली में हिस्सा लेने पहुंचे टाटा स्टील के जीएम प्रकाश सिन्हा एवं कोल्हान के पूर्व डीआईजी रहे राजीव रंजन सिंह ने बताया कि साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य युवाओं को साइकलिंग के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि देश और दुनिया के ज्यादातर विकसित देशों में साइकिल को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों संतुलित रहता है. देश में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं बाइक सवार की होती है. साइकिल का प्रयोग करने से उसमें कमी आएगी. इसी उद्देश्य के साथ साइकिल रैली का आयोजन किया गया है.