
घटना रविवार की है। बताते हैं कि एक कार होटल जीवा के सामने खड़ी थी। तभी कार के इंजन से धुआं निकलने लगा। कार जलती देख लोगों ने शोर मचाया तो होटल जीवा के कर्मचारी निकले। रतन शर्मा भी बाहर निकले। अपनी जलती हुई कार देखकर वह अवाक रह गए। लोगों ने पानी व बालू डाल कर आग बुझाने की कोशिश शुरू की। किसी ने घटना की सूचना साकची थाना पुलिस को भी दे दी। अग्निशमन विभाग को भी फोन कर दिया गया। थोड़ी ही देर में साकची थाना पुलिस की पीसीआर वाहन और अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी पहुंच गई। सभी ने मिलकर कार की आग पर काबू पाया। कार के इंजन में आग लगी थी। पूरा इंजन जल गया है। बताते हैं कि रतन शर्मा किसी काम से होटल जीवा आए थे। वह अपनी कार बाहर खड़ी कर होटल के अंदर चले गए थे। तभी कार के इंजन में आग लगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह आग कैसे लगी है। माना जा रहा है कि इंजन में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है।