चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) मंगलवार को सिंहभूम कॉलेज चांडिल में ” रेगुलेशन फॉर कोर्स करिकुलम, क्रेडिट फ्रेमवर्क एंड एग्जामिनेशन्स फॉर फोर ईयर अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम इन कोल्हान यूनिवर्सिटी, .चाईबासा, झारखंड अंडर न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 विषय पर एक नेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित कोल्हान विश्विद्यालय के एनईपी को-ऑर्डिनेटर डॉ प्रभात कुमार पाणि ने कहा कि विद्यार्थी अब यूजी पाठ्यक्रम के अंतर्गत कुछ शर्तों के आधार पर पांच तरह की डिग्री प्राप्त कर सकेंगे। प्रिंसिपल सरोज कुमार कैवत्त, डॉ सुनील मुर्मू, डॉ संजय कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में डिग्री कॉलेज सरायकेला खरसावां के प्राचार्य मो मुस्ताख अहमद, डॉ जे के सिंह, डॉ सुधीर कुमार सिंह, डॉ आर आर राकेश, प्रो.बीए मिंज, डॉ अम्बिका रजक, प्रो.रिया शालिनी, डॉ नीलम, डॉ मृदुला सिन्हा।
