
चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) मंगलवार को नौरंगराय सूर्या देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल में जमशेदपुर विभाग के विभाग स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जमशेदपुर विभाग के बागबेड़ा, मुसाबनी, चांडिल, चाईबासा, जगन्नाथपुर, सरायकेला, एवं घाटशिला संकुल के लगभग 50 विद्यालयों के प्रधानाचार्य सामिल हुए। कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के सचिव शिशिर चटर्जी सरायकेला संकुल संयोजक रामनाथ आचार्य एवं जमशेदपुर विभाग के प्रमुख तुलसी प्रसाद ठाकुर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा करना एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी को लेकर बच्चों को तैयार करना था।