
जमशेदपुर उत्तरी कीताडीह पंचायत अंतर्गत किताडीह खान गली के निकट सौर ऊर्जा से आधारित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का उद्घाटन पोटका के विधायक संजीव सरदार ने पूजा यार्चना कर फीता काटकर किया. जहाँ मौजूद जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू एवं पूर्ब अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष निजाम खान मौजूद रहे.
जहां पोटका के विधायक संजीव सरदार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता झारखंड के सरकार बनते हीलगातार बिजली-सड़क-पानी पर उनका प्रथम दृष्टि से देखते हुए लगातार जनता के लिए संघर्ष कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि जहां झारखंड की सरकार बनी वही कोरोना महामारी पुरे देश में फैल गई जहां कार्य करने मे पार्टी असमर्थ रहा.
वही विधायक संजीव सरदार ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के प्रयास से बंद पड़े जलापूर्ति योजना के लिए 51करोड़ सहायता राशि आवंटित कर जनता को पानी की समस्या से निजात दिलाने का कार्य किए हैं. मौके पर उपस्थित
मस्जिद कमेटी के इमाम हाजी इसाक अंजुम, हाजी कौसर खान, हाजी लल्लन खान, शेरू खान, समेत कई सारे स्थानीय लोग रहे मौजूद.