
जमशेदपुर पुलिस केंद्र में 19वीं कोल्हान क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ हो गया है. 3 दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता की मेजबानी इस साल जमशेदपुर पुलिस कर रही है. इसमें कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही है. इस दौरान 13 प्रकार के स्पर्धाओं का आयोजन किया गया है. इनमें से सात स्पर्धा गोलमुरी पुलिस केंद्र में आयोजित किया गया है, जबकि पांच प्रतियोगिता जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में और एक प्रतियोगिता मंगल सिंह अखाड़ा में आयोजित किया गया है. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें बेहतर परफॉर्म करने की शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि खेल पुलिसिंग का एक हिस्सा है. खेल न केवल प्रतिस्पर्धा बल्कि शारीरिक और मानसिक रूप से भी स्वस्थ बनाता है. उन्होंने तीनों जिलों के खिलाड़ियों को अपने जिले के लिए बेहतर परफॉर्म करने हेतु प्रेरित किया. वहीं जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार ने भी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और अपने जिले के लिए बेहतर खेल का प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी. उद्घाटन सत्र के परेड में बैंड की धुन पर प्रतिभागियों ने उम्दा प्रदर्शन किया जिसकी सभी ने सराहना की.