सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत गौस नगर मल्लिक स्टोर के समीप दो गुटों में हुए हिंसक झड़प में गौस नगर निवासी सलामत नामक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे ईलाज हेतु एमजीम अस्पताल ले जाया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सलामत और मोइन अंसारी दोनों के हाथों में हथियार थे. हालांकि सलामत को गंभीर चोट आई है. पुलिस के अनुसार सलामत पर रॉड से हमला किया गया है. वैसे दोनों गुटों की ओर से मामला दर्ज कराया जा रहा है.
