जमशेदपुर मे बंगाली खाने के शौकीन लोगों के लिए मशहूर रेस्त्रां आमी बंगाली का आउटलेट शहर मे खुला, सोनारी वेस्ट लेआउट मे यह आउटलेट खोला गया हैं.
जिले के सांसद विद्दूत वरन महतो ने फीता काटकर इसका फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया, जिसके बाद यहाँ के लजीज व्यंजनों का स्वाद भी उन्होंने लिया, इस रेस्त्रां मे 50 लोगों के बैठने की वयवस्था हैं, यहाँ मशहूर बंगाली नॉन वेज एवं वेज दोनों प्रकार के डिश उपलब्ध हैं, वैसे नई शुरुवात के मौके पर यहाँ 10 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही हैं.
