
रामगढ़: रामगढ़ के चट्टी बाजार स्थित गुडलक ट्रेलर्स में लगी भयानक आग जानकारी के अनुसार सुबह 5:30 बजे चट्टी बाजार स्थित गुडलक ट्रेलर में आग लग गई । यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी या किससे लगी इस बात की अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है मौके पर अग्निशमन दस्ता पहुंचकर आग पर काबू पाया एवं लेकिन इस दौरान दुकान में जितना भी समान जलकर राख में तब्दील हो गया । दुकान में रखा छ: पीस सिलाई मशीन, सारा कपड़ा एवं दुकान में रखा सारा मटेरियल जल के राख हो गया । दुकान के मालिक अमरजीत कुमार दत्ता ने बताया कि लगभग 10 लाख क रुपए सामग्री जलकर राख हो चुका है