जमशेदपुर: विगत दिन बागबेड़ा दुर्गा पूजा मैदान के समीप चापड़ चलने के मामले मे संदीप सिंह ने जिला परिषद कविता परमार पर नशा खोर और अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा की पिछले 1 साल से बागबेड़ा कॉलोनी मे नशा खोरी चरण सीमा मे है। बीते दिनों नशा खोरी का विरोध करने पर बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 4 मे नशा खोरो ने रंजय सिंह पर चापड़ और तलवार से हमला कर दिया। हमले के बाद नाजुक हालत मे घर वाले उसे सदर अस्पताल ले गए जहाँ से उन्हें एमजीएम रेफर कर दिया गया। एमजीएम अस्पताल में हालत नाजुक देखते हुए रिम्स रांची रेफर कर दिया। उन्होंने इस घटना मे चार लोग राजेश कुमार टोला, अभिजीत सिंह उर्फ़ पप्पू बंगाली,
बीरेंद्र बादशाह और शहंशाह तिवारी पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा की शहंशाह तिवारी की गिरफ्तारी हो चुकी है और जिला परिषद पकड़े गए एक अपराधी को छुड़ाने के लिए थाना पर दबाव बनाकर थाना को स्वतंत्र होकर काम करने में बाधा बन रही है।


