
जमशेदपुर बागबेड़ा में दिनदहाड़े चापड़ से जानलेवा हमला करने की खबर सामने आई है। घटना में पीड़ित रंजय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।घटना के संबंध में पीड़ित रंजय सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग 7 बजे वे रोड नंबर चार के समीप से जा रहे थे उसी दौरान राजेश कुमार उर्फ टोला ने उन पर चापड़ से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि पहले हमले से वह बच गए लेकिन राजेश कुमार उर्फ टोला ने उनके ऊपर कई बार हमला किया जिससे उनके बाएं हाथ और सर पर गहरी चोटें आई और वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गए। उन्होंने कहा कि हमले के दौरान पोपट और शहंशाह वहीं मौजूद थे और टोला को उकसाने की कोशिश कर रहे थे। घटना के तुरंत बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां प्रथम उपचार के बाद उन्हें एमजीएम रेफर कर दिया गया है।
इधर, बागबेड़ा थाना में मामले के संबंध में आवेदन दे दिया गया है और प्रथमिकी भी दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।