प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 30 अप्रैल को सौवां संस्करण होने जा रहा है. इसकी तैयारी भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू कर दी है. इसे लेकर रविवार को भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर ने बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में एक बैठक की. इस बैठक में पार्टी के सभी मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ कार्यकर्ता व नेता उपस्थित रहे. समाज के विभिन्न वर्ग के बीच कार्यक्रम कैसे सम्पन्न हो इसे लेकर बैठक में चर्चा की गई. बूथ स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई. इस दौरान 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ सशक्तिकरण पर भी जोर दिया गया. इस संबंध में जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने मन की बात कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जुगसलाई और कदमों में हुई घटना में कई निर्दोष हिन्दू नेताओं को जिला प्रशासन ने जेल भेजा है. इसका विरोध भाजपा कर रही है और उस घटना की जांच सीबीआई या सीटिंग जज से कराने की मांग की गई है. राज्यपाल को इसके लिए ज्ञापन भी सौंपा गया है.
