जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर में बने इमामबाड़ा को जिला प्रशासन द्वारा हटा दिया गया. शनिवार को जिला प्रशासन के बुलडोजर ने इमामबाड़ा के आसपास बसे लोगों को हटाया दिया. बता दें कि सड़क चौड़ीकरण का काम किया जाना है इसी को ध्यान में रखते हुए इमामबाड़ा को हटाया जा रहा है. इसकी जद में इमामबाड़ा के आसपास अतिक्रमण कर रह रहे लोग भी आ गए, जिन्हें शनिवार को खाली करा दिया गया. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा उन्हें पूर्व से ही नोटिस दिया जा चुका था बावजूद इसके सभी डटे हुए थे. अंततः शनिवार को प्रशासन के बुलडोजर ने इमामबाड़ा के आसपास बसे लोगों के आशियाने को जमींदोज कर दिया.