इस दौरान दर्जनों अतिक्रमित दुकानों पर प्रशाशन का बुलडोजर चला, बता दें की यहाँ हुए हिंसा के बाद पुरे इलाके मे धारा 144 लगाई गई थी जो लगातार जारी हैं, जिला पुलिस बल के अलावे यहाँ रैफ के जवान भी तैनात हैं, वहीँ सोमवार शाम को यहाँ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जहाँ सड़क के किनारे अतिक्रमित कर बनाये गए बड़ी संख्या मे दुकानों को जमीनदोज कर दिया गया, जिले की उपायुक्त खुद यहाँ मौजूद रही, उन्होंने कहा की तमाम अतिक्रमित स्थल को खाली करवाया जा रहा हैं, प्रशाशन पुरे इलाके पर नजर रखी हुई हैं, ड्रोन से भी निगरानी की जा रही हैं, प्रशाशन किसी भी परिस्तिथि मे दोबारा यहाँ हिंसा नहीं होने देगी
