चांडिल। रविवार को चांडिल पंचायत भवन में जन्मजात कटे ओंठ एवं तालु वाले शिशु एवं सभी उम्र के लोगों के लिए एक दिवसीय निशुल्क जांच शिविर लगाया गया। जिसमें चांडिल के मुखिया मनोहर सिंह एवं झारखंड सामाजिक कल्याण समिति के अध्यक्ष संतोष मंडल उपस्थित थे। समिति के अध्यक्ष ने कहा चांडिल क्षेत्र से छः बच्चे को निःशुल्क आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है। मुखिया मनोहर ने कहा समिति के द्वारा चलाए जा रहे इस योजना का पंचायत क्षेत्र के लोग लाभ उठाए। इस मौके पर रेखा प्रामाणिक, कुंज गोप उपस्थित थे।
