चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)बुधवार को चांडिल पुलिस ने पश्चिमी सिंहभूम जिला के 26 वर्षीय संजय पाडेया नामक युवक को ठगी एवं धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि इस युवक के द्वारा ठगी एवं धोखाधड़ी करने के संबंध में चांडिल के छोटालखा निवासी 27 वर्षीय बुद्धेश्वर मुर्मू ने चांडिल थाना में मामला दर्ज कराया था। इस युवक के पास से ठगी कर लें गए जेएच 05 सिटी 9535 पल्सर मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद किया है।