जमशेदपुर टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई तीनप्लेट कंपनी के कोल्ड रोलिंग मिल के विस्तारीकरण के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल दिन के 1:00 बजे जमशेदपुर पहुंच रहे हैं जहां वह ईयर एयरपोर्ट सीधे है गोलमुरी स्थित तीनप्लेट कंपनी पहुंचेंगे मुख्यमंत्री के साथ तीनप्लेट कंपनी केएमडी के अलावा टाटा स्टील के कई अधिकारी रहेंगे मौजूद। आपको बता दें टाटा स्टील में पिछले साल ही तीनप्लेट कंपनी समायोजन किया गया है जिसके तहत यह विस्तारीकरण किया जा रहा है।