जमशेदपुर: आगामी 26 मार्च दिन रविवार को एग्रिको ट्रॉसपोर्ट मैदान में राधा स्वामी तरन तारन ( पंजाब ) के परमसंत बाबा परमजीत सिंह जी महाराज के आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है। सत्संग का सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं उसके पश्चायत लंगर / भण्डारा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग सत्संग में शामिल होंगे। सत्संगियों की बड़ी संख्या को देखते हुए, उनके आवागमन के लिए कमिटी के द्वारा खास बसों का संचालन किया जाएगा जो विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुओं को लेकर आएगी। सत्संग एवं लंगर के बाद उन्हें वापस छोड़ने के लिए भी जाएगी। सत्संग सुचारू रूप से हो सके इसके लिए सेन्टर के द्वारा कई बैठके की गई है। सत्संग में 200 से 250 कार्यसेवक, सेवादार नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। आयोजन स्थल पर व्हील चेयर, ई रिक्शा की भी व्यवस्था रहेगी ताकि बुजूर्ग और चलने में आसमर्थ लोगों को कोई परेशानी न हो। आम जानता को आवाजाही में एवं सत्संग के दौरान कोई समस्या न आए इसके लिए भी कई निर्णय लिये गये है।


