रमजान के पाक महीने के पहले दिन ही पहले जुम्मे की नमाज जमेशेदपुर के मस्जिदों में अदा की गई। इस दौरान सभी मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए बड़ी संख्या में रोजेदार पहुंचे और तरक्की और खुशहाली की उन्होंने दुआ मांगी। बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने पहले जुम्मे की नमाज और पहला रोजा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी मस्जिदों में नमाज के लिए खास व्यवस्था की गई है। अपील करते हुए कहा कि माहे रमजान में लोग रोजा रखे और ज्यादा से ज्यादा कुरान की तिलावत करें।
