चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) विधायक सविता महतो के नेतृत्व में  झारखंड लोक कलाकार संघ के कलाकार ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को अपने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान स्वयं को मां सरस्वती का छो मुखौटा एवं मांदर कलाकारों ने सप्रेम भेंट किया। कलाकारों ने पश्चिम बंगाल के तर्ज पर मासिक भत्ता पहचान पत्र आदि देने की मांग किया। जिले से लेकर पंचायत तक संस्कृति पदाधिकारी न्यूज़ करने की मांग शामिल है। प्रतिनिधिमंडल में विधायक सविता महतो, झामुमो केन्द्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रभात कुमार महतो,  चंद्रदेव सिंह, अनीता उरांव, लक्ष्मीनाथ महतो, सीताराम महतो, महेश्वर महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।
