सोहरदा ए करबला कमेटी जमशेदपुर की वार्षिक आम सभा जुगसलाई स्थित नसीम मैरिज हॉल में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता अलहाज डॉक्टर नूरज्ज़ामा ने किया
 जहाँ आमसभा में कर्बला के विकास के लिए और प्रयास किए जाने पर विशेष बल दिया गया, इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में हजरत मौलाना कलीम कैसर ने भी कर्बला की तामीर व तरक्की और विकास को रेखांकित करते हुए और काम करने पर बल दिया, संस्था के महासचिव अब्बास अंसारी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए वार्षिक आय व्यय को प्रस्तुत किया साथ ही पूर्व में लिए गए निर्णय अनुसार संस्था का विस्तार पुनर्गठन भी किया
