चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)शनिवार को चांडिल हाईवा डंपर ओनर एसोसिएशन में एनएच 32 पितकी रेलवे फाटक से धर्म कांटा तक उड़ रहे धूल से निजात दिलाने को लेकर वाटर स्प्रिंकलर पानी छिड़काव का शुभारंभ किया। इसका विधिवत उद्घाटन नारियल फोड़कर किया। समाजसेवी राकेश वर्मा ने कहा सड़क पर उड़ रही धूल से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए चांडिल हाईवा ओनर एसोसिएशन अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए पाइप लाइन वाटर स्प्रिंकलर के द्वारा सड़क पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। जिससे लोगों को आवागमन में कोई परेशानी ना हो। इस मौके पर उप प्रमुख रामकृष्ण महतो, भोला सिंह सरदार, मनोहर सिंह सरदार, बोनु सिंह सरदार, मंगल मांझी, बाबू पाल, गौरी शंकर सिंह, शांति हालदार सहित कई लोग उपस्थित थे।
