चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) चांडिल गोलचक्कर में 24 मार्च को आयोजित होने वाली दिशोम बाहा बोंगा पर्व को लेकर गुरुवार को चांडिल डैम नौका बिहार में झारखंड दिशोम बाहा कमिटी चांडिल गोलचक्कर, पातकोम दिशोम मांझी पारगाना महाल, आदिवासी समन्वय समिति चांडिल अनुमंडल एवं संयुक्त ग्राम सभा ईंचागढ के सदस्यों ने संयुक्त रुप से बैठक किया। बैठक में 25 मार्च को चारों कमेटी के द्वारा संयुक्त रूप से चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में सेंदरा यात्रा निकालने का निर्णय लिया। इस मौके पर चारु किस्कू, सुखराम हेंम्ब्रम, श्यामल मार्डी, गुरुचरण किस्कू, रौंदा मार्डी, प्रकाश मार्डी, भदरु सिंह सरदार, शुचांद उरांव, डोमन बासके सहित कई लोग उपस्थित थे।
