चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)ईंचागढ़ विधानसभा के जनता के बहुप्रतीक्षित मांग चांडिल अनुमंडल अस्पताल को पुनर्विकसित करने हेतु साढ़े 17 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने कि खुशी में झामुमो ने चांडिल बाजार में लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की। चांडिल के पूर्व जिला परिषद ओम प्रकाश लायक ने कहा चांडिल अनुमंडल अस्पताल बन जाने से यहां के लोगों को इलाज हेतु बाहर जाना नहीं पड़ेगा। इस क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा ने कहा अनुमंडलीय अस्पताल ईंचागढ विधानसभा क्षेत्र के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग थी। आने वाले समय में इस क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधित कई विकास के कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल सुधीर दा का सपना था। इस मौके पर सीएम के मामा गुरुचरण किस्कू, पप्पू वर्मा, ओम प्रकाश लायक, कृष्णा महतो, हरिदास महतो, सुदामा हेंम्ब्रम सहित कई लोग उपस्थित थे।
