रिपोर्टर जितेन सार सिल्ली
लोकेशन सिल्ली
सिल्ली: : पुलिस सहायक अवर निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह की सेवानिवृत पर सिल्ली थाना कार्यालय में गुरुवार को थाना प्रभारी आकाशदीप की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उन्हें फूल माला एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर मुरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार ने कहा कि सरकारी सेवा में जो भी व्यक्ति कार्य कर रहे हैं, उन्हें एक न एक दिन सेवानिवृत होना है। अच्छे काम कर सेवानिवृत होने वाले कर्मियों को सदैव याद किया जाता हैं। इसलिए नौकरी अवधि में सभी को अच्छे कार्य करना चाहिए। सुरेंद्र प्रताप सिंह ने भी अपने कार्यकाल को साझा करते हुए कहा कि धैर्य ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। इस मौके पर रविशंकर मिश्रा, राजीव कुंदन ओझा, अरुण शर्मा ,चंदेश्वर राय, चंदन कुमार, समेत कई लोग उपस्थित थे।