चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)तामुलिया में चल रहे हरि नाम संकीर्तन में चांडिल के पूर्व जिप सदस्य सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक पहुंचे एवं क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना कर मंदिर में मत्था टेका। ओम प्रकाश ने कहा वे क्षेत्र के जनता का हर सुख दुख में हमेशा तत्पर हैं। इस मौके पर शिवशंकर लायेक, ललित महतो, मिलन तंतुबाई, देब जीत गोराई, हेमेंद्र महतो, संदीप महतो, प्रदीप महतो, बादल महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।