सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत डांगरडीह निवासी सद्दाम हुसैन उम्र करीब 24 को कपाली ओपी पुलिस ने एक देसी कट्टा,एक खोखा समेत दो जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया वही प्रेस वार्ता में चांडिल एचडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कल रात करीब 9 बजे डांगरडीह मैदान के पास फायरिंग होने की सूचना मिली पुलिस को सूचना मिलते ही छानबीन में जुट गई कुछ ही देर बाद जांच के दौरान कपाली ओपी के प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता एवं शस्त्र बल ने सद्दाम हुसैन को एक देसी कट्टा, हवाई फायरिंग किया हुआ खाली खोखा और दो जिंदा कारतूस के साथ कपाली समुदायिक भवन के पास धर दबोचा हालांकि फायरिंग से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है आरोपी सद्दाम हुसैन को न्यायालय हिरासत मैं भेज दिया है झारखण्ड टाइम्स से अफरोज मल्लिक की रिपोर्ट.