अनीश वर्मा के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, उच्चस्तरीय जांच की मांग

Spread the love



झारखंड के पलामू में जगुवार के जवान अनीश वर्मा ने ट्रेनिंग के दौरान आत्महत्या कर ली. अनीश को तत्काल इलाज के लिए पलामू के एमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अनीश जमशेदपुर के बागबेड़ा का रहने वाला था. इधर साथ में ट्रेनिंग कर रहे जवानों ने जैप 8 मुख्यालय के डीएसपी कुलदीप पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा रहे है. अनीश के साथ ट्रेनिंग कर रहे धर्मेंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे धर्मेंद्र बता रहा है कि अनीश उनके लिए आवाज उठाता रहता था. कैंप में व्यवस्था सही नही रहती थी जिसकी शिकायत वह अक्सर किया करता था. इसी बात को लेकर 13 मार्च को डीएसपी से उसकी झड़प भी हुई थी. बुधवार सुबह उसका शव फंदे से लटका पाया गया. वायरल वीडियो में धर्मेंद्र बता रहा है कि जब सभी ने उसे फंदे से लटकता पाया तो अधिकारियों ने कहा कि इसे मर जाने दो. अनीश को अस्पताल पहुंचाने में भी आधे घंटे लेट हो गया.

दो साल पूर्व हुई थी शादी
इधर जमशेदपुर स्थित बागबेड़ा में रहने वाले अनीश की मां आशा देवी ने अधिकारियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग कि है. आशा देवी ने बताया कि अनीश को शादी जून 2021 में हुई थी. उसे डेढ़ साल की एक बेटी भी है. अब उसकी मौत के बाद परिजनों के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. साल 2013 में उसने ज्वाइन किया था. उन्होंने बताया कि 2 मार्च को वह एक रात के लिए घर आया था फिर सुबह वापस चला गया. मंगलवार रात को ही थोड़ी देर के लिए वीडियो कॉल पर बात हुई थी पर बात करने के दौरान ऐसा नहीं लगा कि दूसरे दिन उसकी मौत की खबर आएगी. घर से कुछ लोग पलामू के लिए रवाना हो चुके है.

पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की मांग
परिजनों ने मांग की है कि अनीश के पोस्टमार्टम का वीडियोग्राफी किया जाए और इसके लिए दंडाधिकारी नियुक्त किया जाए. प्रशासन इसके लिए उच्च स्तरीय जांच टीम का गठन करे.


संदिग्ध हालत में मिला था जवान का शव
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जवान अनीश वर्मा पिछले कुछ दिनों से पलामू के लेस्लीगंज स्थित जैप-8 के मुख्यालय में स्पेशल ट्रेनिंग कोर्स कर रहा था. बुधवार को जब अन्य जवान जब अनीश वर्मा को ट्रेनिंग के लिए उठाने गये तो उसका शव वहां संदिग्ध हालत में मिला. आनन-फानन में अनीश वर्मा के साथी जवान उसे एमएमसीएच ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद जैप 8 और पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.





हवालदार मेजर करते थे जवानों को परेशान : एसोसिएशन अध्यक्ष
झारखंड जगुवार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि जैप-8 के हवलदार और मेजर कमलेश दूबे ट्रेनिंग में आये जवानों को परेशान करते थे. इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करायी जाये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *