चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)चांडिल के पूर्व जिला परिषद सदस्य झामुमो नेता ओम प्रकाश लायक विभिन्न शादी समारोह में शामिल हुए। चांडिल के चिलगु निवासी विनय महापात्र के पुत्र विकास महापात्र के वैवाहिक कार्यक्रम, रुदिया के बहड़ाडीह निवासी धनंजय गौड़ के पुत्र के वैवाहिक कार्यक्रम एवं दड़दा निवासी रंजीत लायेक के पुत्री अनामिका लायेक के शादी समारोह में शामिल होकर वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दिए।