जमशेदपुर के कदमा स्थित रामनगर में जुस्को द्वारा नवनिर्मित पार्क का उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और सांसद विद्युत वरण महतो ने संयुक्त रूप से किया इस पार्क को शनिवार से आम लोगों के लिए सुपुर्द कर दिया जाएगा
इस दौरान जुस्को के कारपोरेट सेक्टर के चाणक्य चौधरी समेत कई पदाधिकारी भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुए इस भागदौड़ की जिंदगी में जहां लोग मोबाइल में अपना सारा समय दे रहे हैं अपने आप को बंद कमरे में कैद कर रहे हैं ऐसे में नवनिर्मित पार्क स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी होगा, जिसको द्वारा इस पार्क को बनाया गया है जहां बच्चे तो खेल ही सकेंगे साथ ही साथ बड़ों के लिए जिम की भी व्यवस्था इस पार्क में की गई है, शनिवार से इस पार्क को स्थानीय लोगों के लिए सुपुर्द कर दिया जाएगा,इधर उद्घाटन के दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और सांसद विद्युत वरण महतो स्वयं जिम करते नजर आए, इस पार्क के उद्घाटन होने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी का माहौल देखा गया